Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 23, 2017 - 12:35:35 PM |
Title - रेलवे में सामने आये तीन घपले, विजिलेंस टीम ने जब्त की फाइलेंPosted by : RailEnquiry Admin on Dec 23, 2017 - 12:35:35 PM |
|
चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेलवे विद्युतीकरण कार्यालय में एक साथ तीन घोटालों से पर्दा उठा है | इलाहबाद से आई विजिलेंस की टीम ने दो दिन पहले अम्बाला छावनी स्थित कार्यालय में छापामारी कर घपले की तीन फाइलें जप्त कर ली हैं | इन तीनों फाइलों में से एक रोहतक भटिंडा रेलवे विद्युतीकरण से जुडी हैं जबकि दूसरी सीपीडी की गाड़ी से संबंधित है | तीनों मामलों में गड़बड़झाला कर रेलवे को नुक्सान पहुँचाया गया है | इलाहबाद स्थित केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन की विजिलेंस की छापेमारी से रेलवे अधिकारीयों में हड़कंप की स्थिति है | रोहतक - भटिंडा रेलवे स्टेशन में विद्युतीकरण के करोड़ों का टेंडर एक निजी कंपनी को अलॉट किया गया था | नियमों के मुताबिक टेंडर होने के बाद दो माह के भीतर कंपनी को परफॉरमेंस गॉरन्टी जमा करानी होती है | तय समयाविधि के करीब चार माह बाद कंपनी ने गारंटी जमा कराई | लेट लतीफी के कारण टेंडर को निरस्त किया जाना चाइये था | |