Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 07, 2012 - 06:00:42 AM |
Title - रेलवे में अब मैन्युअली नहीं होगा कामPosted by : railgenie on Sep 07, 2012 - 06:00:42 AM |
|
झांसी। रेल मंडल में पहली बार झांसी रेलवे स्टेशन की बैलेंस सीट को कंप्यूटर से तैयार किया गया। इस व्यवस्था के शुरू होने से अब कर्मचारियों को मैन्युअली काम नहीं करना पड़ेगा।रेलवे स्टेशन पर आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, सीटीआई स्टेशन, सीटीआई डिटेल के अलावा मालगोदाम, पार्सल, कैटरिंग व विविध आयों की हर माह बैलेंस सीट तैयार होती है। अब तक कर्मचारी बैलेंस सीट को मैन्युअली तैयार करते थे। इस कारण हर माह मुख्यालय जाने वाली रिपोर्ट में हफ्ते दो हफ्ते का समय लग जाता था। लेकिन अब इस व्यवस्था को कंप्यूटर से जोड़ दिया गया है। इस माह अगस्त माह की बैलेंस सीट को माह खत्म होने के अगले दिन ही कर्मचारी एन डी कुशवाहा ने तैयार कर लिया। इसे रेलवे स्टेशन की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।गौरतलब है कि झांसी रेलवे स्टेशन के पास अगस्त 1982 से अब तक रिकार्ड सुरक्षित है। अगस्त माह 1982 में झांसी रेलवे स्टेशन की एक माह की आय छत्तीस लाख चालीस हजार सात सौ तेइस रुपये छिहत्तर पैसे थी, जो अगस्त माह 2012 में बढ़कर बाइस करोड़ छह लाख तिरासी हजार पर पहुंच चुकी है। यानी तीस साल में स्टेशन का राजस्व बढ़कर बाइस गुना हो गया है। तीस साल पहले बैलेंस सीट बनाने का काम पंद्रह कर्मचारी करते थे। इसके बाद भी मुख्यालय रिपोर्ट भेजने में एक से डेढ़ माह का समय लग जाता था। अब यह कार्य एक कर्मचारी करता है और बैलेंस सीट माह खत्म होने के अगले दिन बनकर तैयार हो जाती है। |