Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 10, 2012 - 15:00:13 PM |
Title - रेलवे मुख्य अस्पताल से रोगी लापता!Posted by : nikhilndls on Aug 10, 2012 - 15:00:13 PM |
|
खड़गपुर (प.मेदिनीपुर) : प. मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर शहर स्थित रेलवे मुख्य अस्पताल में विगत 6 अगस्त को भर्ती कराया गया कार्तिक बनर्जी नामक 69 वर्षीय एक वृद्ध रोगी लापता हो जाने से उसके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हो गए हैं। सेवानिवृत्त रेलकर्मी कार्तिक बनर्जी शहर के भगवानपुर मोहल्ले के निवासी हैं।बताया जा रहा है कि बुधवार को रेलवे मुख्य अस्पताल पहुंचे कार्तिक के पुत्र चंदन बनर्जी, बेटी सीमा चटर्जी समेत अन्य लोगों ने अस्पताल अधीक्षक के साथ डॉ. एसके मोहंती के साथ ही दौरे पर आए सीएमडी डॉ. बी.स्वाइन से भी मिलकर अपनी फरियाद सुनाई, परंतु कोई लाभ नहीं मिल सका। चंदन बनर्जी ने बताया कि सोमवार को शारीरिक अस्वस्थता के चलते उसने अपने पिता को रेलवे अस्पताल की चौथी मंजिल पर बेड संख्या 10 पर भर्ती कराया था। रात में घर के लोग उनके पास ठहरे थे। मंगलवार की सुबह चाय-नाश्ता आदि के बाद उनके पास रुके परिजन घर चले गए और वापस 11 बजे जब पहुंचे तो वह बिस्तर से गायब थे। काफी पूछताछ व खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। इधर मामले पर सीएमडी डॉ. बी.स्वाइन ने कहा कि इस बाबत पुलिस को सूचित कर दिया गया है। लापता रोगी की तलाश की जा रही है। |