Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Sep 11, 2018 - 12:21:04 PM


Title - रेलवे भर्ती बोर्ड लेवल - 1 की परीक्षा 17 सितम्बर 2018 से प्रारम्भ
Posted by : RailEnquiry Admin on Sep 11, 2018 - 12:21:04 PM

रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल एवं अजमेर द्वारा केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना संख्या 2/2018  के तहत दिनांक 17  सितम्बर से 14  दिसंबर 2018  तक कुल 49  दिन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा आयोजित की जा रही है | यह परीक्षा पष्चिम मध्य रेल में जबलपुर, भोपाल, सतना, सागर एवं कोटा शहरों में आयोजित की जाएगी | 
इस परीक्षा के अंतर्गत जबलपुर शहर में 3, भोपाल शहर में 13 , सागर में 3, सतना में 1 एवं कोटा में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं | यह परीक्षा सितम्बर में 10  दिन, अक्टूबर में 16  दिन, नवंबर में 12  तथा दिसंबर में 9 दिन प्रत्येक दिन तीन बार आयोजित की जाएगी | 

-HINDI-