Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Jul 03, 2013 - 18:08:18 PM


Title - रेलवे भर्ती बोर्ड तक पहुंचेगी जांच की आंच
Posted by : nikhilndls on Jul 03, 2013 - 18:08:18 PM

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में फर्जीवाड़े की जांच की आंच रेलवे भर्ती बोर्ड (गोरखपुर) तक पहुंच सकती है। क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, बड़े पैमाने में हुई धांधली की जांच महीनों तक खिंच सकती है। मामले में रोज गिरफ्तारियां संभव हैं।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए सभी आरोपियों को अलग-अलग मोबाइल नंबर से एसएमएस मिले हैं। जिन नंबरों से प्रश्नपत्र के सभी सेटों के उत्तर एसएमएस भेजे गए, उन नंबरों से अन्य सैकड़ों लोगों को भी परीक्षा के समय ही मैसेज किए गए हैं। इससे माना जा रहा है कि मामले में एक नहीं कई गिरोह शामिल हैं।
जांच से जुड़े एक अधिकारी की मानें तो देश भर में आयोजित परीक्षा में कई गिरोह का शामिल होना संकेत दे रहा है कि इस खेल में बड़ी मछलियां भी शामिल हैं। इनमें रेलवे बोर्ड के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम सभी तथ्यों की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि पहले स्कैनर लगे मोबाइल फोन के माध्यम से इयरफोन और विशेष स्पीकर के माध्यम से परीक्षा में नकल करते कुछेक लोग पकड़े जाते थे। उन्हें परीक्षा में सभी सेटों के बारे में जानकारी नहीं होती थी। आरपीएफ सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली में 13 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे बरामद मोबाइल सेट में परीक्षा में आए प्रश्न पत्रों के चारों सेट के उत्तर मौजूद थे। कई के पास परीक्षा शुरू होने से पहले ही एसएमएस पहुंच गए थे। अनुमान है कि देश भर में इस परीक्षा में 40 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एसएमएस भेजने वाले ज्यादातर नंबर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के है। उन्हें दबोचने के लिए पुलिस की टीम रवाना कर दी गई है। उनके पकड़े जाने के बाद ही आगे की कड़ी का खुलासा हो सकेगा। वहीं परीक्षा रद करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड को पत्र भी भेजा जा रहा है।