Indian Railways News => Topic started by sushil on Jun 23, 2013 - 15:01:44 PM


Title - रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने मांगा जवाब
Posted by : sushil on Jun 23, 2013 - 15:01:44 PM

टाटानगर रेलवे प्लेटफार्म पर अनुसूचित जाति के छात्र व सफाई कर्मचारी को आरपीएफ और जीआरपीएफ द्वारा पीटे जाने के मामले को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने संज्ञान में लेते हुए मामले से जुड़े संबंधित अधिकारी को चार सप्ताह के अंदर एनएचआरसी (नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन) को रिपोर्ट करने को कहा है। उक्त बातें झारखंड ह्यूंमैन राइट्स के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने साकची स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि चेन छिनतई की घटना में बेकसूर छात्रों तथा रेलवे के दो सफाई कर्मियों को बेरहमी से पीटना आरपीएफ और जीआरपीएफ की हरकत को दर्शाता है। ऐसे में इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
क्या है मामला
किशोर कुमार करूआ ने बताया कि 12 दिसंबर 2012 को दादा के देहांत होने की जानकारी संजय करूआ अपने भाई गुरुचरण और सुखदेव को देने संजय टाटानगर रेलवे स्टेशन गया था। उस दौरान टाटानगर स्टेशन पर चेन छिनतई की घटना हो गई। इतने में आरपीएफ ने संजय, गुरुचरण और सुखदेव को पकड़ लिया और पिटाई की। संजय ने कहा कि उसने छिनतई नहीं की है, फिर भी आरपीएफ ने उसे नंगा कर पीटा। संजय ने आरपीएफ को बीए का पहचान कार्ड भी दिखाया, लेकिन आरपीएफ ने तीनों को जीआरपी के हवाले कर दिया। बाद में सफाई कामगारों और एससी/एसटी रेलवे यूनियन नेता के कहने पर छोड़ दिया गया। पिटाई से तबीयत बिगड़ने पर दूसरे दिन संजय को एमजीएम में भर्ती कराया गया था।