Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Dec 09, 2012 - 06:09:35 AM |
Title - रेलवे फाटक की सौगात मिलीPosted by : nikhilndls on Dec 09, 2012 - 06:09:35 AM |
|
हनुमानगढ़ । जंक्शन क्षेत्र के चक 2 केएनजे की आबादी को शुक्रवार को रेलवे फाटक की सौगात मिल गई। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की हनुमानगढ़ निर्माण शाखा ने चक दो केएनजे को जाने वाले मार्ग पर रेलवे फाटक (72-प्रथम) शुरू कर दिया है। रेलवे क्रॉसिंग शुरू होने पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता जताई। रेलवे ट्रेक पर रेलवे क्रॉसिंग के पास ग्रामीणों ने कार्यक्रम आयोजित किया और क्रॉसिंग निर्माण में सहयोग करने पर पंचायत राज राज्यमंत्री विनोद कुमार, डॉ. बीके चावला, पूर्व जिला प्रमुख राजेन्द्र मक्कासर, रेलवे के सहायक मंडल अभियंता घनश्याम दवे आदि का आभार जताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने 72-प्रथम संख्या रेलवे फाटक अन्यत्र बना रखा था और ग्रामीण लगभग दो दशक से 2 केएनजे मार्ग पर फाटक निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने इसको लेकर कई बार आंदोलन भी चलाए थे। फाटक निर्माण से श्रीनगर, रामसरा नारायण आदि गांवों के लिए सीधा रास्ता उपलब्ध हो गया है। रेलवे क्रॉसिंग संख्या 72-प्रथम को हाल ही में यहां स्थानान्तरित किया गया है। |