रेलवे प्लेटफार्मो का होगा नवीनीकरण by Mafia on 06 November, 2012 - 12:00 AM | ||
---|---|---|
Mafia | रेलवे प्लेटफार्मो का होगा नवीनीकरण on 06 November, 2012 - 12:00 AM | |
पानीपत : नार्दर्न रेलवे महाप्रबंधक के दौरे से पहले पानीपत रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो का नवीनीकरण किया जाएगा। रेलवे मुख्यालय से प्लेटफार्मो के नवीनीकरण का खाका तैयार कर लिया गया है। आइओडब्ल्यू शाखा की देखरेख में प्लेटफार्मो पर निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया गया।नार्दर्न रेलवे महाप्रबंधक का पानीपत दौरा दिसंबर 2012 में प्रस्तावित है। महाप्रबंधक दिल्ली अंबाला ट्रैक पर स्थित पानीपत के अतिरिक्त सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र व मोहरी स्टेशन तक का निरीक्षण करेंगे। चार साल में महाप्रबंधक का दौरा एक बार होता है। इससे पहले 2009 में तत्कालीन रेलवे महाप्रबंधक ने पानीपत का दौरा किया था। नार्दन रेलवे महाप्रबंधक के दौरे की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हालांकि दिसंबर माह में दौरे की तिथि अभी फाइनल नहीं हुई है। रेलकर्मी कयास लगा रहे हैं कि महाप्रबंधक का पानीपत दौरा एक दो माह देरी से ही सही लेकिन होना तो तय है।महाप्रबंधक दौरे से पहले नार्दन रेलवे दिल्ली मंडल के आला अधिकारी बारी बारी से स्टेशनों की प्लानिंग व निरीक्षण करने में जुटे हैं। रेलवे मुख्यालय के अधिकारियों ने पानीपत स्टेशन को नए रंग रूप देने की योजना तैयार की है। योजना के तहत सभी प्लेटफार्मो का नवीनीकरण किया जाएगा। प्लेटफार्मो के नवीनीकरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं। चूहों के आतंक से प्लेटफार्मो पर गड्ढे़ न बने इसके लिए 4-5 नंबर प्लेटफार्म को कंक्रीटीकरण करने के आदेश दिए गए हैं। प्लेटफार्म पर प्याऊ व नलके को भी नए रूप प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी गई है। दो तीन नबंर प्लेटफार्म पर बिटूमिनस की परत बिछाई जाएगी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक को खूबसूरत बनाया जाएगा। |