Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Oct 08, 2012 - 12:00:11 PM |
Title - रेलवे पेंशनर्स को मिली फैसिलिटी - Railway Pensioners received FacilityPosted by : nikhilndls on Oct 08, 2012 - 12:00:11 PM |
|
नॉर्दर्न रेलवे की ओर से बहुत जल्द रेलवे पेंशनर्स को बेहतर हेल्थ सर्विस का तोहफा मिलने जा रहा है। योजना कामयाब रही तो रेलवे पेंशनर्स इमरजेंसी में शहर के निजी अस्पतालों में कैश लैस हेल्थ सर्विस लाभ उठा सकेंगे। नॉर्दर्न रेलवे की ओर से इस संबंध में दिल्ली समेत एनसीआर में बड़े निजी अस्पतालों से आवेदन मांगे गए हैं, जिसके बाद मानकों पर खरे उतरने वाले अस्पतालों के साथ नॉर्दर्न रेलवे टाइअप करेगा। टाइअप के बाद अस्पताल सीजीएचएस रेट पर रेलवे पेंशनर्स को कैश लेस हेल्थ सर्विस प्रदान करने के लिए बाध्य होंगे। नॉर्दर्न रेलवे की इस पहल से फरीदाबाद के हजारों रेलवे पेंशनर्स को काफी सहूलियत हो जाएगी। यह सुविधा सिर्फ उन रेलवे पेंशनर्स को मिलेगी जिनका आरईएलएचएस- 97 योजना के तहत हेल्थ स्मार्ट कार्ड बना हुआ है। इस योजना के तहत वह रेलवे पेंशनर्स आते हैं जो मार्च 2009 से पहले रिटायर्ड हुए थे। नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता ए. एस. नेगी का कहना है कि इस योजना के तहत रविवार से निजी अस्पतालों से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर असोसिएशन फरीदाबाद के उपप्रधान के. एल. खन्ना का कहना है कि नॉर्दर्न रेलवे के इस कदम से काफी सहूलियत होगी। |