Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Apr 01, 2017 - 16:58:19 PM


Title - रेलवे पुलिस ट्रेनों और स्टेशनों पर चोरियों को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश किया
Posted by : RailEnquiry Admin on Apr 01, 2017 - 16:58:19 PM

आगरा और मथुरा में पुलिस ने अलग अलग छापे मारी कर ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के चार चोरों को पकड़ा है| ये चोर यात्रियों के मोबाइल और बैग इत्यादि चीज़ें चोरी करते थे| दानिश और अरशद दोनों दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं और अपनी पिछली वारदातों के लिए जेल भी जा चुके हैं|
इन दोनों के ऊपर मोरादाबाद, मथुरा और गाज़ियाबाद में चोरी के 24 मामले दर्ज हैं और दोनों ही एक बड़े अंतर राज्जीय गैंग के मेंबर बताये जा रहे हैं| पुलिस के अनुसार ये लोग समूह में चलते हैं और एक शहर में तीन से चार दिन रहते हैं| स्टेशन और ट्रेन में वारदात को अंजाम देने के बाद ये मिला हुआ माल दिल्ली के चोर बाजार में बेच देते हैं| पूछताछ के दौरान इन्होंने 12 ऐसी वारदातों के बारे में बताया है जो इन लोगों ने आगरा और मथुरा में की थी| 
पांच मोबाइल और तीन लैपटॉप इन लोगों से बरामद हुए हैं| रेलवे पुलिस ने हाल ही में ऐसे गिरोहों को ख़तम करने के लिए अपनी मुहीम तेज कर दी है|

-HINDI-