Indian Railways News => | Topic started by irmafia on Aug 19, 2012 - 21:01:13 PM |
Title - रेलवे पुल की मरम्मत आज से, बंद होगा ट्रैफिक 9580541Posted by : irmafia on Aug 19, 2012 - 21:01:13 PM |
|
जाप्र., लखीसराय : दानापुर रेल मंडल अंतर्गत लखीसराय-किऊल स्टेशन के बीच किऊल नदी पर बने पुराने रेलवे पुल की मरम्मत का कार्य सोमवार 20 अगस्त से शुरू होगा। मरम्मत कार्य तीन दिनों तक चलेगा। दानापुर के डीआरएम ललित मोहन झा द्वारा जिला प्रशासन को रेलवे पुल की मरम्मत कार्य किए जाने को लेकर लखीसराय मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद रखने के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने 20 अगस्त से 22 अगस्त तक शहर में तीन घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था को बंद रखने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी रामरूप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस. प्रेमलता ने संयुक्त आदेश जारी कर रेलवे पुल मरम्मत के दौरान शहर में वाहनों के परिचालन को पूर्णत: बंद रखने के लिए एसडीओ विनय कुमार राय एवं एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावे नगर थानाध्यक्ष राजीव चौधरी एवं कबैया थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह तीन घंटे तक गश्ती करेंगे तथा किसी भी वाहन को पुल के नीचे से प्रवेश होने नहीं देंगे। इसके अलावा जमुई मोड़, विद्यापीठ चौक, पचना रोड, चितरंजन रोड मोड़, थाना चौक मोड़ पर विशेष पुलिस बल तीनों दिन तैनात रहेंगे। जानकारी के अनुसार रेलवे पुल की मरम्मत कार्य सुबह 10:30 बजे से 1:30 बजे तक चलेगा। इस दौरान ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा रहेगा। डेढ़ बजे के बाद शहर में आवागमन प्रारंभ हो जाएगा। डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को 1:30 बजे के बाद स्कूल से छोड़ने का निर्णय लिया है। |