Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Oct 25, 2014 - 16:11:05 PM


Title - रेलवे पर 67 करोड़ पानी का बकाया
Posted by : ankurpatrika on Oct 25, 2014 - 16:11:05 PM

[center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/raipur-29325-10-2014-03-25-99N.jpg[/img][/center]
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेलवे जलकर का रूपया जमा करने में आनाकानी कर रहा है। राज्य सरकार का रेलवे पर लगभग 67 करोड़ रूपया जलकर बकाया है, लेकिन वित्तीय बदहाली से गुजर रही सरकार अपने करोड़ों का जलकर वसूलने में अब तक नाकाम रही है। बकाया जलकर की वसूली के लिए प्रदेश के जल संसाधन विभाग की तरफ से रेलवे को नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन रेलवे ने अभी तक नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है।

प्रदेश में रेलवे अपनी जरूरत के अनुसार विभिन्न संभागों के जल स्त्रोतों से पानी ले रहा है, लेकिन जलकर जमा करने में कोताही बरत रहा है। रेलवे ने पिछले कई सालों से जलकर जमा नहीं किया है। रेलवे पर जल संसाधन विभाग का लगभग 67 करोड़ रूपए का जलकर बकाया है। जल संसाधन विभाग द्वारा बकाया जलकर की राशि जमा करने के लिए रेलवे को नोटिस भी जारी किया गया है। लेकिन रेलवे के अधिकारी न तो जलकर जमा करने में और न ही नोटिस का जवाब देने में रूचि दिखा रहे हैं।
रेलवे ने भी की पुष्टि
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने भी रेलवे पर जलकर बकाया होने की पुष्टि की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलकर के संबंध में पिछले दिनों रेलवे को जल संसाधन विभाग की तरफ से नोटिस मिला है। इसके बाद भी रेलवे की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।
यहां इतना है बकाया
रेलवे पर रायपुर संभाग में 13 करोड़ 85 लाख, दुर्ग संभाग में दो करोड़ 25 लाख और बिलासपुर संभाग में 50 करोड़ 93 लाख रूपए जलकर बकाया है। रेलवे को अपने उपयोग में लिए गए पानी के लिए नियमत: हर साल जल संसाधन विभाग में जलकर जमा करना चाहिए, लेकिन रेलवे ऎसा नहीं कर रहा है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रेलवे के अधिकारियों से जलकर जमा करने के लिए लगातार पत्र व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन रेलवे की तरफ से इन पत्रों का अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।
कर रहे हैं आवश्यक कार्रवाई
रेलवे पर जलकर का करोड़ों रूपया बकाया है। बकाया जलकर की वसूली के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही निराकरण हो जाएगा।
एचआर कुटारे, प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग - See more at: http://www.patrika.com/news/railway-over-67-crores-outstanding-water/1040005