Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Aug 03, 2012 - 00:00:38 AM |
Title - रेलवे ने शुरू की ट्रेन अग्निकांड की जांचPosted by : RailXpert on Aug 03, 2012 - 00:00:38 AM |
|
रेलवे ने नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस में सोमवार को हुए अग्निकांड की गुरुवार को जांच शुरू कर दी। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के नजदीक हुए इस हादसे हादसे में 28 यात्री मारे गए थे।रेलवे सुरक्षा आयुक्त [साउथ सेंट्रल सर्किल] दिनेश कुमार सिंह ने नेल्लोर रेलवे स्टेशन पर हादसे के संबंध में लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। वह घटना के समय डयूटी पर मौजूद रहे रेलवे कर्मचारियों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रहे है। पूछताछ व सुनवाई शुक्रवार तक जारी रहेगी।हादसे के बाद लगातार तीसरे दिन फोरेसिक विशेषज्ञों ने आग की चपेट में आई एस-11 बोगी की जांच की। आग लगने की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि उन्होंने सोमवार तड़के 4.30 बजे के आसपास बोगी के आग की चपेट में आने से पहले एक विस्फोट की आवाज सुनी थी। जिला अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। आग कुछ मिनटों में ही पूरी बोगी में फैल गई थी, इसलिए सुरक्षा अधिकारियों ने तोड़फोड़ की संभावना से इन्कार नहीं किया है। मारे गए लोगों की संख्या को लेकर भ्रम बना हुआ है।अधिकारियों ने शुरुआत में 32 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी, लेकिन बाद में कहा कि बोगी से केवल 28 शव मिले। अधिकारियों ने 21 शवों की पहचान कर उन्हे उनके परिजनों को सौंप दिया है। बाकी के शव नेल्लोर के अस्पताल में रखे गए है। सात शव बुरी तरह जले हुए है इसलिए अधिकारी उनकी पहचान के लिए डीएनए जांच की योजना बना रहे है। |