Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Dec 20, 2016 - 11:56:47 AM


Title - रेलवे ने बढ़ाई आरएसी श्रेणी में सीटें, 16 जनवरी से लागू होगी नई व्यवस्था
Posted by : RailEnquiry Admin on Dec 20, 2016 - 11:56:47 AM

रेलवे अपना राजस्व बढ़ने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है| इसी कड़ी में अब रेलवे ने कंफर्म सीटों को घटाकर आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन / रद्द करने पर आरक्षण) कोटे की सीटें बढ़ा दी हैं| इसके जरिये रेलवे ढाई सौ से तीन सौ करोड़ की अतिरिक्त कमाई देख रहा हैं|
आरएसी श्रेणी में रेलवे चार सीटें स्लीपर डिब्बों में, चार एसी तृतीय डिब्बों में और दो एसी द्वितीय डिब्बों में बढ़ा दी हैं| अभी तक दस आरएसी टिकट स्लीपर के लिए जारी होते थे, चार एसी तृतीय के लिए और चार एसी द्वितीय के लिए| नए नियमों के अनुसार स्लीपर के लिए ये संख्या अब चौदह हो जाएगी, एसी तृतीय के लिए आठ और एसी द्वितीय के लिए छह|
आरएसी में एक साइड लोअर सीट पर दो यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होती है पर इसके लिए यात्री रेलवे को पैसे पूरे देते हैं| हालाँकि इस व्यवस्था में बदलाव के बाद कन्फर्म बिरथ मिलना और कठिन हो जाएगा खासकर वेटिंग टिकट यात्रियों के लिए क्योंकि आरक्षण सूची बनने के समय पहले आरएसी टिकटों को सीट दी जाती है|

-HINDI-