Indian Railways News => Topic started by railgenie on May 04, 2012 - 15:00:19 PM


Title - रेलवे ने बढ़ाई इज्जत टिकट की इज्जत
Posted by : railgenie on May 04, 2012 - 15:00:19 PM

रेलवे ने बढ़ाई इज्जत टिकट की इज्जत
May 04, 01:00 am
बताएं

जमशेदपुर, निज संवाददाता : रेलवे ने इज्जत टिकट की इज्जत में इजाफा कर दिया है। अब एक जून से इज्जत मासिक सीजन टिकट पर यात्रा करने वाले कामगार 100 की जगह डेढ़ सौ किलोमीटर तक की यात्रा कर सकते हैं। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल कार्यालयों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

इस साल रेलवे का बजट पेश करते समय रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने इज्जत टिकट के जरिए होने वाली यात्रा को विस्तार देने का एलान किया था। इस एलान पर अमल करते हुए रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी कर दिया है। डेढ़ सौ किलोमीटर की यात्रा उन्हीं इज्जत टिकट पर की जा सकेगी जो एक जून के बाद खरीदे जाएंगे। इसके पहले जो टिकट खरीदे जाएंगे उन पर सौ किलोमीटर की यात्रा ही हो सकेगी।

क्या है इज्जत टिकट

इज्जत टिकट रेलवे उन असंगठित मजदूरों को जारी करता है जिनकी महीने की आमदनी 1500 रुपये से ज्यादा नहीं है। यह टिकट उन्हें 25 रुपये महीने में मिलता है। इज्जत मासिक टिकट सभी पैसेंजर ट्रेनों में द्वितीय श्रेणी और उन सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों में मान्य है जिनमें दूरी की पांबदी नहीं हो और मासिक सीजन टिकट वैध हो। 2009 में तत्कालीन रेलमंत्री ममता बनर्जी ने गरीबों के लिए इज्जत मासिक सीजन टिकट योजना लागू की थी।

विधायक भी जारी कर सकते इज्जत टिकट

विधायक भी इज्जत टिकट के लिए प्रमाणपत्र जारी कर सकते हैं। इज्जत टिकट जारी करने के लिए निर्धारित प्रारूप पर डीसी और सांसद द्वारा जारी गरीबी रेखा प्रोग्राम के तहत होने का आय प्रमाण पेश करना होता है। विशेष हालात में मंडल रेल प्रबंधक भी आय प्रमाण जारी कर सकते हैं। केंद्र सरकार के मंत्री और राज्य सभा सदस्य भी इज्जत टिकट देने के लिए मंडल रेल प्रबंधकों को संस्तुति दे सकते हैं।

कोट

इज्जत टिकट पर अब डेढ़ सौ किलोमीटर तक की यात्रा की जा सकती है। एक जून से इसे लागू किया जाएगा।

एके हलदर, सीनियर डीसीएम, चक्रधरपुर