Indian Railways News => Topic started by nikhilndls on Jun 21, 2013 - 07:30:10 AM


Title - रेलवे ने बंद किया ट्रेन में यात्रियों का मुफ्त इलाज - Free treatment of railway passengers shut down
Posted by : nikhilndls on Jun 21, 2013 - 07:30:10 AM

लखनऊ।। रेलवे ने यात्रियों की जेब में फिर हाथ डाल दिया है। यात्रा के दौरान अगर आपकी तबीयत बिगड़ी तो अब मुफ्त इलाज नहीं हो पाएगा। डॉक्टर की फीस से लेकर मरहम-पट्टी तक का खर्च यात्री से वसूला जाएगा। डॉक्टर की फीस के तौर पर रेलवे 20 रुपए वसूले करेगा। दवा की कीमत अलग से लगेगी।

उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पदम सिंह ने इलाहाबाद, कानपुर समेत मंडल के सभी स्टेशन अधीक्षकों को इस बाबत पत्र भेजे हैं, जिसमें कहा गया है कि रेलवे ट्रेन हादसों में घायल होने वालों का मुफ्त इलाज कराना अपना दायित्व समझता है। लेकिन सफर के दौरान बीमार पड़ने वाले यात्री से अब डॉक्टर की फीस के रूप में 20 रुपए वसूले जाएंगे।

डॉ. सिंह के मुताबिक, दवा की कीमत प्रति खुराक एक रुपया लिया जाएगा। इंजेक्शन और ऐंटिबायॉटिक का वही मूल्य लिया जाएगा जो स्ट्रिप पर दर्ज होगा। घाव की ड्रेसिंग के पांच रुपए लगेंगे।

[ जारी है ]

उल्लेखनीय है कि केंद्र से लेकर प्रदेश तक की सरकारें आम आदमी के इलाज पर अरबों खर्च कर रही है, लेकिन रेल में सफर के दौरान बीमार पड़े यात्रियों को अब कोई रियायत देने को तैयार नहीं है। अभी तक यह व्यवस्था थी कि ट्रेन में कोई यात्री बीमार पड़ जाए तो स्टेशन मास्टर के बुलावे पर डॉक्टर स्टेशन पर हाजिर हो जाता था और यात्री का पूरा इलाज मुफ्त होता था।