Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Jun 14, 2018 - 15:39:50 PM


Title - रेलवे ने नया 'व्हेयर इस माय ट्रेन' एप किया शुरू साथ ही व्हाट्सएप नंबर भी किया जारी
Posted by : RailEnquiry Admin on Jun 14, 2018 - 15:39:50 PM

रेलवे ने नया 'व्हेयर इस माय ट्रेन' (Where  is  my  train ) एप निकला है जो यात्रयों ट्रेनों की ज्यादा सटीक जानकारी देगा | इस एप के जरिये ट्रेन की लोकेशन के साथ साथ उसकी स्पीड भी पता लगाई जा सकेगी | और यात्रियों को ये ट्रेन के स्टेशन पर आने से पहले स्वतः ही अलर्ट कर देगा | इसके अलावा पीएनआर नंबर पर हुए अपडेट को भी ये बताता रहेगा | स्मार्टफोन पर इस एप को डाउनलोड कर प्रयोग किया जा सकता है और अगर आप अपने फ़ोन को जीपीएस से कनेक्ट करते हैं तो ये आपके बर्थ पर बैठने के बाद ट्रेन की गति के साथ यात्री को अपडेट करता रहेगा और यात्री को जिस स्टेशन पर उतरना है उसका भी अलर्ट स्टेशन आने से पहले यात्री को मिल जाएगा | 
ट्रेन के देरी से चलने को लेकर रेलवे भी यात्रियों को समय समय पर एसएमएस भेजता रहता है परन्तु अभी तक यी व्यवस्था 1073 ट्रेनों पर ही थी जिसे अब सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू कर दिया गया है |
गाडिय़ों की सटीक लोकेशन की जानकारी के लिए भारतीय रेलवे ने वाट्सएप नंबर 7349389104 जारी किया है। यात्री ट्रेन लाइव स्टेशन नाम से इस वाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं। इस पर ट्रेन का नंबर भेजते ही उसकी सही लोकेशन का मैसेज मिल जाएगा। 

-HINDI-