Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Aug 05, 2012 - 12:01:11 PM |
Title - रेलवे ने तय किए पार्किंग के नए रेटPosted by : nikhilndls on Aug 05, 2012 - 12:01:11 PM |
|
फरीदाबाद टाउन!!रेलवे ने स्टेशनों पर पार्किंग के नए रेट जारी कर दिए हैं। नए रेट के तहत अब 4 स्लैब की जगह 2 स्लैब में पार्किंग का किराया वसूला जाएगा। हालांकि नए रेट से टूवीलर चालकों को राहत दी गई है। इसके अलावा मंथली पे करने वालों पर नए रेट के लागू हो जाने से कोई असर नहीं पड़ेगा।वर्तमान में फरीदाबाद सेक्शन के सिर्फ एक ही स्टेशन फरीदाबाद न्यू टाउन पर ही पार्किंग सुविधा उपलब्ध है। वो भी सिर्फ टूवीलर के लिए। यहां लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या फरीदाबाद स्टेशन से भी अधिक है और ज्यादातर यात्री अपने वाहन से ही स्टेशन पर आते हैं। यहीं कारण है कि वहां पार्किंग हमेशा ही फुल रहती है। स्कूटर व बाइक से आने वाले यात्रियों को अधिक राहत दी गई। 24 घंटे तक के लिए अब उन्हें सिर्फ 15 रुपये चुकाने होंगे। पहले रेट 20 रुपये था। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि पार्किंग के नए रेट रेल कम्यूटर की सहूलियत को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं। 1 अगस्त से नया रेट लागू कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए रेट लागू हो जाने से ज्यादातर यात्रियों को फायदा होगा। |