Indian Railways News => | Topic started by TrustMe on Sep 02, 2012 - 00:01:03 AM |
Title - रेलवे ने कर विभाग को रिकार्ड सौंपाPosted by : TrustMe on Sep 02, 2012 - 00:01:03 AM |
|
बठिंडा। करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी के मामले में की जांच के लिए रेलवे के अंबाला रेलवे डिवीजन ने पिछले सात माह का रिकार्ड आबकारी व कर विभाग को सौंप दिया है। रेलवे को यह रिकार्ड सौंपने के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले ही पूरा रिकार्ड विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के हवाले कर दिया गया है। आबकारी व कर विभाग को रेलवे के माध्यम से आने वाले सामान पर टैक्स चोरी की जांच करनी है। फिरोजपुर डिवीजन से 30 अगस्त तक रिकार्ड मांगा गया है।यह रिकार्ड मिलने से करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में जांच का काम शुरू होने की भी संभावना बन गई है। आबकारी एवं कर विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर वाईएस माटा ने मई माह में रेलवे के पार्सल हाउस के नजदीक छापामारी कर वहां से 266 नग सामान जब्त किया था। यह सामान बिना जरूरी दस्तावेजों के एजेंटों के माध्यम से लाया गया था। इस मामले की जांच के बाद ही रेलवे के माध्यम से सामान मंगवाकर की जा रही करोड़ों की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ था। इस मामले की जांच के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर ने रेलवे से 2005 से लेकर अब तक रेलवे के माध्यम से आए और ले जाए गए सामान के रिकार्ड की मांग की थी। बेशक कुछ समय तक रेलवे अधिकारी उक्त रिकार्ड देने में आनाकानी करते रहे लेकिन आबकारी व कर विभाग द्वारा सख्ती बरतने के बाद रेलवे द्वारा रिकार्ड उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। विभाग की ओर से रेलवे को 30 अगस्त तक का रिकार्ड पेश करने के आदेश दिए थे।उक्त आदेशों के अनुसार रेलवे के अधिकारी 2 दिन पहले ही पिछले 7 माह का रिकार्ड लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर के पास पहुंच गए। रेलवे के इन अधिकारियों में सीएमआई महेश ठाकुर, सीपीएस सुखदर्शन सिंह बराड़ व सीपीएस मनजीत सिंह शामिल थे, जिन्होंने उक्त रिकार्ड विभाग के सुपुर्द कर दिया।इस मौके पर ज्वाइंट डायरेक्टर वाईएस माटा ने बताया कि रेलवे की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है इसके लिए वह उनके आभारी हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही उक्त रिकार्ड की जांच का काम शुरू किया जाएगा ताकि असलियत का पता लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त रिकार्ड केवल अंबाला डिवीजन का है जिसमें मंडी गोबिंदगढ़, संगरूर, भटिंडा, भुच्चों रेलवे स्टेशनों से संबंधित रिकार्ड शामिल हैं। |