Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 10, 2012 - 03:00:04 AM |
Title - रेलवे ट्रैकों पर गंदगी का साम्राज्यPosted by : riteshexpert on Sep 10, 2012 - 03:00:04 AM |
|
शुक्लागंज : गंगाघाट रेलवे स्टेशन पर सिर्फ तभी साफ सफाई भले ही देखने को मिल जाए जब रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी वहां का निरीक्षण करने आता है। सच्चाई यह है कि जहां कहीं भी रेलवे ट्रैक पर भीषण गंदगी, कूड़ा कचरा दिखाई पड़े तो समझो कि गंगाघाट रेलवे स्टेशन आ गया। जहां एक ओर रेलवे प्रशासन अपनी व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए काफी गंभीर है वहीं दूसरी ओर गंगाघाट रेलवे स्टेशन के टै्रकों पर हर दिन व्याप्त रहने वाली गंदगी रेल यात्रा करने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती है।दैनिक यात्रा करने वाले अशोक अग्रहरि, पवन अग्रवाल, नरेश भदौरिया, गोपाल अवस्थी आदि लोगों का कहना है कि गंगाघाट रेलवे स्टेशन में ट्रैकों पर हर दिन गंदगी का साम्राज्य स्थापित रहता है। कभी कभार तो इस गंदगी से उठने वाली सड़ांध से लोगों का दम तक घुटने लगता है। लेकिन रेलवे विभाग को इस बात की जरा भी चिंता नही है। बता दें कि रोजाना यहां से लगभग चार हजार रेल यात्री रेलों से आवागमन करते हैं। ट्रेनों की प्रतिक्षा में उन्हें कई-कई घंटों तक स्टेशन पर रुकना पड़ता है। इन रेल यात्रियों ने यह भी बताया कि ट्रेनों की टक्कर से जिन जानवरों की मौत हो जाती है वह भी कई कई दिनों तक यहां ट्रैकों के बीच में पड़े सड़ा करते है। लेकिन यहां तैनात रेलवे कर्मी इस बात से बेखबर रहते है। वहीं रेलवे के भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो यहां पर रेलवे विभाग की ओर से एक सफाई कर्मी तैनात रहता था लेकिन जब से उसे हटाया गया तब से अब तक रोजाना यहां पर नरकामयी की स्थिति बनी रहती है। फिलहाल मौजूदा व्यवस्था यह है कि रोजाना किसी प्राइवेट सफाई कर्मी को बुलाकर उससे साफ सफाई करवा दी जाती है। यह कोई जरूरी नही है कि वह रोजाना यहां पर आकर सफाई करे। इतना जरूर है कि जब किसी रेलवे के बड़े अधिकारी का यहां निरीक्षण होता है तो पहले से ही इन ट्रैकों को साफ करा दिया जाता है। |