Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 07, 2016 - 13:52:17 PM |
Title - रेलवे ट्रैक पर स्लीपर मिलने की सूचना से दो घंटे खड़ी रही डिब्रूगढ़ राजधानीPosted by : RailEnquiry Admin on Oct 07, 2016 - 13:52:17 PM |
|
छोटी छोटी चेईजें रेलवे को सुचारू रूप से काम करने से रोक देती हैं| १२५०६ नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस जब जा रही थी तब उसके ड्रिवेरर ने पटना-मुग़लसराय रेलखंड के बक्सर और बरुना स्टेशन के बीच स्लीपर रखे जाने की सूचना बरुना स्टेशन मास्टर और दानापुर कण्ट्रोल को दी| सूचना मिलते ही पीछे से आ रही १२४२३ डिब्रूगढ़ राजधानी जो बरुना से गुजरने ही वाली थी उसे बरुना ही रोक दिया गया| |