Indian Railways News => Topic started by sushil on Apr 17, 2013 - 03:00:06 AM


Title - रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़, संचालन बाधित
Posted by : sushil on Apr 17, 2013 - 03:00:06 AM

जागरण संवाददाता, बरेली : रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से बरेली-लालकुआं रेलखंड पर आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान बरेली-लालकुआं पैसेंजर लगभग 50 मिनट तक खड़ी रही।
मंगलवार शाम को आई तेज आंधी में बरेली-लालकुंआं रेलखंड पर अटामांडा और देवरनिया रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 8/6 पर यूकेलिप्टिस के तीन पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के हेड कांस्टेबल जेसी सिंह और गोविंद गिरि वहां पहुंचे। यह घटना भैरपुरा गांव के सामने हुई थी। आरपीएफ के जवानों ने मामले की सूचना कंट्रोल को दी और गांव वालों की मदद से पेड़ों को वहां से हटवाने का काम शुरू कर दिया। इसी दौरान 55349 बरेली सिटी-लालकुआं पैसेंजर भी वहां पहुंच गई। चालक ने ट्रैक को बाधित देखकर ट्रेन को वहीं पर खड़ा कर दिया। इसके बाद शाम लगभग सवा सात बजे रेलवे ट्रैक से पेड़ों को काटकर हटाया जा सका। इस दौरान लालकुआं पैसेंजर लगभग 50 मिनट तक वहीं पर खड़ी रही।