Indian Railways News => Topic started by RailXpert on Jul 03, 2013 - 08:00:15 AM


Title - रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने दायर की चार्जशीट, पवन बंसल को क्‍लीनचिट
Posted by : RailXpert on Jul 03, 2013 - 08:00:15 AM

नई दिल्‍ली। रेलवे घूसकांड में सीबीआई ने मंगलवार को पटियाला हाउस अदालत में आरोप पत्र दा‍यर कर दिया है। चार्जशीट में दस लोगों को बतौर आरोपी शामिल गया है। इनमें रेलवे बोर्ड सदस्‍य महेश कुमार, रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंघला और अजय गर्ग समेत कई लोगों का नाम शामिल है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोप-पत्र में पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल का नाम शामिल नहीं है। इस मामले के कारण  ही पवन बंसल को रेल मंत्री के पद से हटाया गया। इसके अलावा उनके पूर्व निजी सचिव राहुल भंडारी का नाम भी आरोप पत्र में नहीं है। इससे साफ है कि सीबीआई ने इस केस में दोनों को क्‍लीन चिट दी है।

विशेष न्‍यायाधीश (सीबीआई्र) स्‍वर्ण कांता शर्मा की अदालत में दाखिल आरोप-पत्र में दस लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा संदीप गोयल, अजय गर्ग, मंजूनाथ, पीवी मुरली, राहुल यादव,समीर संधीर, सुशील डागर और वेणुगोपाल के खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, रिश्‍वत की रकम लेकर सिंघला के पास गए कुरियर ब्‍वॉय विवेक और धर्मेंद का नाम आरोप