Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Aug 28, 2017 - 15:05:22 PM


Title - रेलवे को करोड़ों का नुकसान, लखनऊ पार्सल घर में माल बढ़ा
Posted by : RailEnquiry Admin on Aug 28, 2017 - 15:05:22 PM

पिछले तीन दिनों से निरस्त हो रही ट्रेनों से रेलवे प्रशासन को प्रतिदिन करोड़ों रूपए का नुकसान हो रहा है | लखनऊ से चलने चलने व गुजरने वाली ट्रेनों के निरस्तीकरण के वजह से उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रतिदिन औसतन पचास लाख का नुकसान हो रहा है जिसमे यात्री किराया व माल भाड़ा भी शामिल है |
ट्रेनें निरस्त होने से पार्सल घर में व्यपारियों का माल डंप होने लगा है | पिछले तीन दिनों से ट्रेनों का संचालन प्रभावित होने से व्यापारियों को जहाँ रेलवे को किराया देना पड़ रहा है वहीँ उनका कच्चा माल भी लखनऊ में ख़राब होने की संभावना है | दूसरी ओर पंजाब और हरयाणा से माल न आने की वजह से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है | 

-HINDI-