Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jul 26, 2012 - 21:20:34 PM |
Title - रेलवे कॉलोनियों में पेयजल की किल्लतPosted by : railgenie on Jul 26, 2012 - 21:20:34 PM |
|
खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत खड़गपुर के रेल कॉलोनियों में इन दिनों पेयजल की किल्लत देखी जा रही है। किल्लत के फलस्वरूप रेल प्रशासन की ओर से कॉलोनियों में टैकों से पानी की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन टैकों से सीमित मात्रा में ही लोगों को पानी मिल रहा है। ट्रैफिक ओल्ड सेटलमेंट, जयहिंदनगर, नीमपुरा, डेवलपमेंट आदि कई रेलवे कॉलोनियों के क्वार्टरों में पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं हो रही है। इधर खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडलीय अभियंता (मुख्यालय) एएन साहू का कहना है कि हिजली व गोकुलपुर में विद्युुत व तकनीकी खामियों के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हुई है, लेकिन रेलवे की ओर से मिनी ट्रकों में पानी से भरे हुए टैकर कॉलोनियों में भेज कर पानी की आपूर्ति सामान्य बनाए रखने का प्रयास जारी है। साहू का कहना है कि जहां कहीं भी पानी की किल्लत की सूचना मिल रही है। तुरंत टैकर भेजकर पानी की आपूर्ति की जा रही है, जबकि रेल कर्मचारियों का कहना है कि कॉलोनियों में आए दिन पानी की किल्लत होती ही रहती है। विशेषकर रेलवे की दो व तीन मंजिली कॉलोनियों में स्थित क्वार्टरों में पानी की आपूर्ति सबसे ज्यादा बाधित होती है। रेल कर्मी व परिजनों को यहां वहां से पानी संग्रह कर क्वार्टर तक ले जाने में खासी परेशानी हो रही है। कुछ दिनों पहले ट्रैफिक की करीब सौ महिलाओं ने पानी की किल्लत के विरोध में डीआरएम कार्यालय में आकर अपर मंडल रेल प्रबंधक पीके मंडल से शिकायत की थी, वहीं नीमपुरा में स्थानीय लोगों ने पेयजल किल्लत सहित अन्य समस्याओं के विरोध में बुलंद तरीके से अपनी आवाज बुलंद किया था। |