Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Sep 30, 2013 - 15:00:33 PM |
Title - रेलवे के कंप्यूटर में दर्ज नहीं तमाम स्टेशनPosted by : RailXpert on Sep 30, 2013 - 15:00:33 PM |
|
प्रतापगढ़। जनरल टिकट काउंटर के कंप्यूटर से तमाम स्टेशन गायब हैं। ऐसे में जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को भारी दिक्कत होती है। टिकट काउंटर पर ऐसे स्टेशनों के टिकट मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है जबकि फ्रेंचाइजी काउंटर से यह टिकट बन ही नहीं पाते हैं। |