Indian Railways News => | Topic started by RailEnquiry Admin on Nov 10, 2017 - 17:30:15 PM |
Title - रेलवे के इन्क्वारी सिस्टम से ट्रेन के विलम्ब की सूचना मिल रही गलतPosted by : RailEnquiry Admin on Nov 10, 2017 - 17:30:15 PM |
|
अभी तक ट्रेनों की लेटलतीफी व प्लेटफॉर्मों के बदलने से यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ता था लेकिन अब तो स्टेशन पर लगा ट्रेन इन्क्वारी सिस्टम ही फेल हो जा रहा है | इससे यात्रियों की फजीहत में इजाफा सा हो गया है | ट्रेन संचालन की सूचना देने वाला रेलवे का नेशनल ट्रेन इन्क्वारी सिस्टम भी बे पटरी हो चुका है | |