Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 14:28:51 PM


Title - रेलवे की केंद्रीय सूचना प्रणाली तीन घंटे से ज्यादा रविवार को रहेगी बंद
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 22, 2016 - 14:28:51 PM

रेलवे का केंद्रीय जानकारी प्रणाली (सीआरआईएस)  उन्नयन के लिए रविवार को बंद रहेगा| रेलवे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है| सीआरआईएस सिस्टम रविवार को रात ग्यारह बजकर पैतालीस मिनट से सोमवार सुबह तीन बजे तक बंद रहेगा| इस दौरान इस प्रणाली का उन्नयन होगा जिस वजह से कोई भी जानकारी जो पीआरएस सिस्सटम से मिलती है नहीं मिलेगी और ना ही 139 पर कोई पूछ ताछ हो सकेगी|
सोमवार सबह 3 बजे के बाद से पूरी प्रणाली सुचारू ढंग से दोबारा कार्य करनी लगेगी|