Indian Railways News => Topic started by ankurpatrika on Oct 25, 2014 - 17:02:55 PM


Title - रेलवे की 25 इमारतें सौर ऊर्जा से रोशन होगीं
Posted by : ankurpatrika on Oct 25, 2014 - 17:02:55 PM

[center][img]http://img.patrika.com/PatrikaImage/News/solar-energy6004422-10-2014-11-57-99N.jpg[/img][/center]
इलाहाबाद। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय समेत रेलवे की 25 इमारतों को सौर ऊर्जा से रोशन किया जाएगा। आने वालें सालों में यह योजना पूरी हो जाएगी। भारतीय रेलवे पारंपरिक ऊर्जा का सबसे अधिक उपयोग करता है जिसके चलते पारंपरिक ऊर्जा बचत के लिए जरूरी है कि वह गैर पारंपरिक ऊर्जा का उपयोग ही करे।

इस योजना में रेल मंत्रालय और गैर पारंपरिक ऊर्जा विभाग मिलकर इस कार्य को आने वाले सालों में पूरा करेंगे। सौर ऊर्जा से जुड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को कम से कम 4000 करोड़ का बाजार भी उपलब्घ हो जाएगा और अभी तक रेलवे तकरीबन 12,500 करोड़ रुपये ऊर्जा पर सालाना खर्च करती है। - See more at: http://www.patrika.com/news/illuminate-25-buildings-of-railway-from-solar-energy/1039591