Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 23, 2012 - 21:00:57 PM |
Title - रेलवे कालोनी में कौन रोकेगा अवैध निर्माणPosted by : nikhilndls on Jul 23, 2012 - 21:00:57 PM |
|
फिरोजपुर : दूसरे को नसीहत, खुद मियां फजीहत..कहावत फिरोजपुर रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग पर सटीक बैठती है। समय-समय पर रेलवे लैंड व कालोनियों में अवैध निर्माण ढहाने वाले विभाग की मुहिम की धज्जियां उसके कर्मचारी ही सरेआम उड़ा रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस तरफ से आंखे मूंदे हुए हैं। गौर हो कि करीब एक माह पहले फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम एनसी गोयल के निर्देश पर रेलवे कालोनियों में किए गए अवैध निर्माण का सर्वे करवाया गया था। सर्वे रिपोर्ट के बाद इंजीनियरिंग विभाग ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से दो चार निर्माण गिरवाए भी थे। लेकिन सबसे हैरानी वाली बात तो यह कि जो अधिकारी ये निर्माण गिरवा रहा था उसी अधिकारी ने अपने ही क्वार्टर में कथित रूप से रखे गए किराएदारों के लिए क्वार्टर से बाहर अवैध रूप से एक बाथरूम तथा एक शौचालय बना रखा है। इन्हें गिराने की हिम्मत किसी में नहीं है। बता दें कि अवैध निर्माण गिरवाने का काम आईडब्ल्यू (इंस्पेक्टर वर्कर्स) परवेज आलम खां द्वारा किया जा रहा था। इन्हीं साहब ने अपने सरकारी क्वार्टर की बाउंड्री में एक नहीं दो-दो अवैध निर्माण करवा रखे हैं, जबकि इन्हीं के अन्य सहयोगी रेल कर्मियों के निर्माण को गिरवाया जा रहा है, जिससे कई कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर उन कर्मचारियों ने बताया कि आईडब्ल्यू ने काफी समय से अपने सरकारी क्वार्टर के कमरे किराये पर दे रखे हैं, जिसकी तरफ विभाग के अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा। इससे साफ जाहिर है कि अधिकारी दोहरी नीति अपनाए हुए हैं। वहीं, आईडब्ल्यू परवेज आलम ने अवैध निर्माण पर तो कोई जवाब नहीं दिया परंतु किराएदार के संबंध में कहा कि उन्होंने किसी भी किराएदार को नहीं रखा। जबकि सच्चाई यह है कि उनके क्वार्टर में किराएदार रह रहा है। वह भी रेल कर्मचारी नहीं बल्कि कोई बाहरी व्यक्ति है। ------------- करवाई जाएगी जांच : हेमंत कुमार इस संबंध में इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ मंडल अधिकारी हेमंत कुमार ने कहा कि वह मामले की जांच के लिए सहायक अभियंता अधिकारी की ड्यूटी लगाएंगे। मामला सही पाया गया तो अवैध निर्माण तुरंत गिराया जाएगा और यदि किराएदार बाली बात सही हुई तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। |