Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Aug 01, 2012 - 15:19:49 PM |
Title - रेलवे कार्यालय से साफ्टवेयर की चोरीPosted by : eabhi200k on Aug 01, 2012 - 15:19:49 PM |
|
गया जंक्शन परिसर स्थित सिग्नल एवं टेलीकाम विभाग के कार्यालय से रविवार की रात बी-टेक कंपनी से आए एक अभियंता की बैग चोरी चली गई। इस बैग में रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर से संबंधित साफ्टवेयर वाला आईसी सहित महत्वपूर्ण कागजात व अभियंता के निजी सामान थे।चोरी की इस घटना से रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को कंपनी के अभियंता ने लिखित तौर पर अवगत कराया है। सिग्नल एंड टेलीकाम विभाग के सुपरवाईजर पी.एन. प्रसाद ने बताया कि चोरी गए साफ्टवेयर आरक्षण टिकट काउंटर से संबंधित था। जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि रविवार की रात करीब आठ बजे बी-टेक कंपनी से इस साफ्टवेयर को लेकर पहुंचे इंजीनियर अपना बैग छोड़कर आरक्षण कार्यालय में गए हुए थे। बैग लैपटाप रखने वाला जैसा था। जिसे चोरी करने वाले ने शायद यह समझ कर उठा ले गया कि इसमें लैपटाप होगा। उन्होंने बताया कि इस साफ्टवेयर के रिजर्वेशन कार्यालय में लगा दिए जाने के बाद काउंटर से टोकन सिस्टम के तहत टिकट मिलने लगेगा। जिससे काउंटर पर लंबी कतार में खड़े रहकर यात्रियों को टिकट का इंतजार नहीं कर पड़ेगा।बताया गया कि आरपीएफ को इस तरह की सूचना देने के बाद पीड़ित अभियंता के साथ सुपरवाइजर श्री प्रसाद रेल थाना में भी इसी आशय की लिखित सूचना देकर अग्रतर कार्रवाई का अनुरोध करेंगे। |