Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Sep 19, 2012 - 00:00:38 AM |
Title - रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल के पास धरना शुरूPosted by : riteshexpert on Sep 19, 2012 - 00:00:38 AM |
|
सोनीपत : गोहाना रोड फाटक पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के डिजाइन में बदलाव की मांग को लेकर रेलवे ओवर ब्रिज सुधार एवं शीघ्र निर्माण संघर्ष समिति ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेजा।संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र जठेड़ी ने बताया कि जब तक सरकार निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के डिजाइन में फेर-बदल नहीं करती, तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा। वहीं इस मौके पर नक्शे में बदलाव के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री व मुख्य अभियंता को ज्ञापन भी भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से समिति के प्रधान रविन्द्र ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के मौजूदा डिजाइन में अनेक खामिया है। इसके चलते आम आदमी के अतिरिक्त स्थानीय दुकानदारों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा डिजाइन में आम आदमी की सहूलियत के अनुसार बदलाव को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है। इसके बावजूद लोगों की माग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओवर ब्रिज के लिए बनने वाले रिटेनिंग वाल अनावश्यक रूप से लंबी बनाई जा रही है। इसके चलते रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले कई महत्वपूर्ण रास्ते बंद हो रहे है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के मंत्री व मुख्य अभियंता से गुहार लगाई कि जनहित की माग को देखते हुए रिटेनिंग वाल की लंबाई कम करके उसकी जगह पिलरों का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर तक समिति की मांग में कोई तकनीकी खामियां हैं तो विभाग उनकी समिति को अवगत करा दे।इस अवसर पर राज सिंह खेवड़ा, राम किशन अहलावत, कामरेड ईश्वर सिंह राठी, पंकज त्यागी, करण सिंह कादयान, सतबीर वर्मा, आनंद सिंह, ईश्वर सिंह रोहिल्ला, डा. महाबीर दहिया, राजबीर गहलावत, अनूप सिंह सिसाना, महेंद्र सिंह मलिक, नरेंद्र दहिया, कामरेड हरिप्रकाश, जयभगवान, श्रीचंद आदि उपस्थित थे। |