Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 16, 2017 - 11:36:25 AM


Title - रेलवे इंटर्नशिप का पहला बैच शुरू
Posted by : RailEnquiry Admin on May 16, 2017 - 11:36:25 AM

रांची रेल मंडल में कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार को समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का पहला बैच शुरू किया गया | रांची रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेंद्र अग्रवाल ने प्रतिभागियों को रेलवे व उनके इंटर्नशिप प्रोग्राम के विषय में बताया | इस प्रोग्राम में पूरे देश के 70 इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट संस्थानों के लगभग 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं | इंटर्नशिप प्रोग्राम रांची मंडल के विभिन्न विभागों में होगा |
प्रोग्राम पूरा होने पर सभी छात्र - छात्रों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा | इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा | कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के रूप में विषयों की हर जानकारी सूक्ष्मता के साथ दी जाएगी | कार्यक्रम में यदि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है, तो समाधान के लिए हर स्टार पर प्रयास किया जाएगा | 

-HINDI-