रेलवे आरक्षण में पहचान पत्र अनिवार्य by RailXpert on 30 November, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | रेलवे आरक्षण में पहचान पत्र अनिवार्य on 30 November, 2012 - 06:00 PM | |
रेलवे ने आरक्षित सभी श्रेणियों में यात्र करने वाले यात्रियों के लिए पहचान पत्र को अनिवार्य कर दिया है. नया कानून एक दिसंबर से प्रभावी होगा.यानि इस पर अमल शुक्रवार की आधी रात से शुरू हो जायेगा. इसके बाद से रेलवे की आरक्षित सभी श्रेणियों में यात्र करने वाले यात्रियों को मांगने पर पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. इससे पूर्व पहचान पत्र सिर्फ तत्काल व एसी क्लास के यात्रियों के लिए लागू था. लेकिन अब एसी क्लास के अलावा स्लीपर क्लास के यात्रियों को भी यात्र के समय मान्यता प्राप्त पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिर्वाय होगा.पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में यात्री को जुर्माना देना होगा. जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में टीटीइ यात्री को अगले स्टेशन पर उतारने की कार्रवाई कर सकता है. |