Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jul 29, 2012 - 12:00:16 PM |
Title - रेलवे अस्पतालों में खत्म होगा डाक्टरों का टोटाPosted by : riteshexpert on Jul 29, 2012 - 12:00:16 PM |
|
इलाहाबाद : रेलवे अस्पतालों को अब चिकित्सकों की कमी से नहीं जूझना होगा। अस्पतालों में अब संविदा आधार पर डाक्टरों की तैनाती की जाएगी। रेलवे अस्पतालों से सेवानिवृत्त हो चुके चिकित्सकों को भी मौका मिलेगा। रेलवे के तमाम अस्पताल चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे में रेलवे कर्मियों को तमाम मुश्किलों का सामना करना होता है। इलाज के लिए उन्हें प्राइवेट अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है। चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए रेलवे ने संविदा के आधार पर नियुक्ति का फैसला लिया है। इस योजना के तहत 65 वर्ष की आयु पूरी कर चुके रेलवे के सेवानिवृत्त चिकित्सकों को भी नियमित रिक्तियों के सापेक्ष केवल दो कार्यकाल के लिए 'कांटै्रक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर्स' के रूप में नियुक्ति प्रदान की जाएगी जबकि संविदा पर तैनात किए जाने वाले अन्य चिकित्सकों को आठ कार्यकाल के लिए तैनाती दी जाएगी जिसमें प्रत्येक एक वर्ष का होगा। हर कार्यकाल के लिए अलग-अलग संविदा करनी होगी। इसके लिए केवल 46 हजार रुपये प्रतिमाह देय होगा। कार्यकारी निदेशक स्थापना रेलवे बोर्ड रश्मि चौधरी की ओर से इस संबंध में 16 जुलाई को सभी जोनल रेलवे को निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कहा गया है कि यह स्कीम नोटिफिकेशन की तिथि से तीन साल के लिए ही वैध मानी जाएगी। |