Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Aug 01, 2012 - 15:19:40 PM |
Title - रेलयात्रियों को परेशानी हुईPosted by : riteshexpert on Aug 01, 2012 - 15:19:40 PM |
|
गोमो रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को ओवरहेड विद्युत तार की बिजली दोपहर के एक बजे फेल हो जाने के कारण यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सभी ट्रेनें जहां के तहां खड़ी रही। गोमो आउटर के पास डाउन अजमेरसियालदह (2988) घंटों खड़ी रही, लेकिन गोमो में डीजल इंजन नहीं होने के कारण उक्त ट्रेन को खींच कर स्टेशन तक नहीं लाया गया। लोग किसी तरह पैदल ही चलकर स्टेशन तक आए, यात्रियों ने कहा कि जब रेल कर्मियों को मालूम थाकि पावरग्रिड नहीं है, तो फिर सभी तरफ का टिकट क्यों काटा गया।गोमो, धनबाद, चन्द्रपुरा, खानुडीह आदि स्टेशनों का टिकट वापस करने गये मुसाफिरों से बुकिंग काउंटर के क्लर्क ने कहाकि चार रु. का टिकट वापस नहीं होगा। लोगों ने हजारों टिकट फेंक दिए। माहौल गर्म होता देख गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार और सबइंस्पेक्टर पंकज कुमार यादव ने मुसाफिरों को समझाबुझाकर शांत कराया। |