Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Oct 13, 2017 - 12:21:33 PM


Title - रेलमंत्री को ट्वीट किया तो ही मिला बाघ एक्सप्रेस में पानी
Posted by : RailEnquiry Admin on Oct 13, 2017 - 12:21:33 PM

हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली बाघ एक्सप्रेस के पांच बोगियों में पानी की किल्लत से मचे हाहाकार के बाद यात्रियों ने सीधे रेलमंत्री से शिकायत की | पहले टीटीई से शिकायत की परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ | इसके बाद यात्रियों ने रेलमंत्री के ट्वीटर पर अपनी शिकायत शेयर की| इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और ट्रेन में पानी का इंतजाम हो सका | ट्वीट के बाद रेल प्रशासन हरकत में तब आया जब रेल मंत्रालय से सीधे सोनपुर मंडल के अधिकारियों को फोन आया |
कण्ट्रोल रूम से तुरंत कोचिंग डिपो इंचार्ज को बाघ एक्सप्रेस ट्रेन में पानी की आपूर्ति की सूचना दी गयी | जंक्शन पर पहुँचने से पहले कोचिंग डिपो के कर्मचारी जलापूर्ति पाइप लेकर खड़े हो गए थे |

-HINDI-