Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 10:16:36 AM


Title - रेलमंत्री को किया ट्वीट तो बच्चे को मिल गया दूध
Posted by : RailEnquiry Admin on May 30, 2017 - 10:16:36 AM

केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु को एक यात्री ने ट्वीट किया तो उसके बच्चे कि लिए कुछ ही मिनटों कि बाद दूध मिल गया | जंक्शन पर ट्रेन कि रुकते ही रेलकर्मी दूध की बोतल लिए यात्री कि पास पहुंचा | न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस के बी - 2 में सीट नंबर 25 व् 26 पर कमल आहूजा अपने परिवार के साथ सिलीगुड़ी गर्मी की छुट्टी में घूमने जा रहे थे | कहा की रविवार को लखनऊ जंक्शन ट्रेन रात्रि बारह से लाकर दिया | बोतल में भी दूध रख लिया जो गोरखपुर में समाप्त हो गया | 
इसके बाद उसे भूख लगी | दूध के बिना तीन वर्ष का बच्चा नहीं रहता | पैंट्रीकार में खोजा लेकिन नहीं मिला | हाजीपुर स्टेशन पर उतारकर स्टालों व् भोजनालयों में खोजा, लेकिन निराशा ही हाथ लगी | ट्रेन खुलने के बाद रेल मंत्री के साइट पर ट्वीट किया | मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही स्टेशन उपाधीक्षक व् अन्य कर्मी एक बोतल व् सुधा का एक पैकेट उपलब्ध कराया | उनलोगों ने इसके लिए रेलमंत्री को धन्यवाद दिया | 
यात्री ने रेल मंत्री को ट्वीट कर बच्चे के लिए दूध उपलब्ध करवाने का आग्रह किया गया था | जिस पर रेलमंत्री ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को निर्देश दिया | इसके बाद सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार के आदेश पर यात्री को निःशुल्क दूध उपलब्ध कराया गया | 
-HINDI-