Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Aug 10, 2012 - 00:20:07 AM |
Title - रेलगाडियों का विस्तारPosted by : eabhi200k on Aug 10, 2012 - 00:20:07 AM |
|
रेल राज्य मंत्री श्री के.एच.मुनियप्पा ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 12461/12462 दिल्ली-जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस(प्रतिदिन) और 12463/12464 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर/बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (सप्ताह में तीन दिन) को ठहराव देने के साथ-साथ मारवाड़ जंक्शन तक विस्तार करने और गाड़ियों का विलासपुर तक विस्तार करने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें संसद सदस्यों से प्राप्त अभ्यावेदन भी शामिल हैं, इसकी जांच की गई है परंतु इसे फिलहाल व्यावहारिक नहीं पाया गया। बहरहाल, रेलवे बजट 2012-13 में मारवाड़ और पाली मारवाड़ पर ठहराव सहित जोधपुर तक 15013/15014 काठगोदाम-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस का विस्तार करने तथा बिलासपुर पर ठहराव सहित 14709/14710 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 22829/22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस (साप्ताहिक) चलाने की घोषणा की हई है। इसके अलावा, जुलाई 2012 से 22473/22474 बीकानेर-बांद्रा (टी) एक्सप्रेस (साप्ताहिक) मारवाड़ और पाली मारवाड़ स्टेशनों पर ठहरती है और 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस(सप्ताह में दो दिन), 22843/22844 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) तथा 13425/13426 मालदा-सूरत एक्सप्रेस (साप्ताहिक) शुरू की गई है और 18207/18208 दुर्ग-जयपुर एक्सप्रेस का अजमेर तक विस्तार किया गया है, जो बिलासपुर स्टेशन पर ठहरती है। मंत्री महोदय ने सदन को यह भी जानकारी दी कि 22481/22482 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) का विस्तार हरिद्वार तक करने और इसे प्रतिदिन चलाने के लिए अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें संसद सदस्यों से प्राप्त अभ्यावेदन भी शामिल हैं, इसकी जांच की गई है परंतु इसे फिलहाल व्यावहारिक नहीं पाया गया। |