Indian Railways News => Topic started by irmafia on Jun 03, 2012 - 03:00:27 AM


Title - रेलकर्मियों को मिले 13.47 करोड़ 9323945
Posted by : irmafia on Jun 03, 2012 - 03:00:27 AM

इलाहाबाद : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित उत्तर मध्य रेलवे के मनोरंजन गृह में शुक्रवार को आयोजित सादे समारोह में इलाहाबाद मंडल के 132 सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मियों को समापन भुगतान के रूप में चेक के माध्यम से 13,47,60,639 रुपये का भुगतान किया गया। समस्त कर्मियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल देकर उनकी सेवाओं का सम्मान किया गया।

मंडल कार्मिक अधिकारी एमके कुलश्रेष्ठ ने कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। इस मौके पर सहायक कार्मिक अधिकारी संजय कुमार सिंह, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।