Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Sep 16, 2012 - 03:00:45 AM |
Title - रेल से वन्य जीवों के नुकसान पर विमर्शPosted by : railgenie on Sep 16, 2012 - 03:00:45 AM |
|
बगहा (प.च.) : टाईगर रिजर्व के मदनपुर जंगल में जल जमाव व जानवरों की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को मदनपुर वन क्षेत्र के अतिथि गृह में वन अधिकारियों व रेलवे के अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हुई। जिसमें दोनों ओर से पदाधिकारियों ने अपना-अपना पक्ष रखा। जिस पर दोनों ने अपनी सहमति जताते हुए रेल लाइन से हुए वन विभाग की क्षति का अवलोकन किया। टाईगर रिजर्व के निदेशक संतोष तिवारी ने बताया कि यह बैठक उच्च न्यायालय के आदेश पर आयोजित की गई थी। जिसमें रेलवे की ओर से वरिष्ठ रेल मंडल परिचालन प्रबंधक विरेन्द्र कुमार, मंडल अभियंता अमित कुमार , अभियंता इन्द्रजीत कुमार, विवेकानंद भारती व वन विभाग की ओर से सीएफ के साथ-साथ डीएफओ नंदकिशोर व रेंजर सदन कुमार आदि मौजूद रहे। दोनों विभाग की ओर से बैठक में बनी सहमति के बाद सभी अधिकारियों ने बगहा- छितौनी रेल लाइन निर्माण के समय से जंगल में हुए जल जमाव का निरीक्षण किया गया। साथ ही रेल लाइन पर ट्रेन की भेंट चढ़ने वाले जानवरों को बचाने पर भी बात हुई। सीएफ श्री तिवारी ने बताया कि मदनपुर देवी स्थान के पास रेलगाड़ी की चपेट में आने से दर्जनों जानवरों की मौत हो चुकी है। रेलवे को रेल लाइन के किनारे फैंसिंग करने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक नहीं हो पायी है। साथ ही ट्रेनों की रफ्तार भी कम नहीं हुई। इसको लेकर उच्च न्यायालय में मामला लंबित चल रहा है। जिसकी सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आदेश जारी किया है कि रेल व वन विभाग संयुक्त रूप से स्थल की जांच कर रिपोर्ट दे। जिसके तहत सर्वेक्षण किया गया है। |