Indian Railways News => Topic started by RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 15:14:18 PM


Title - रेल विद्द्युतीकरण के स्टील घोटाले में महाप्रबंधक पर गिरी पहली गाज
Posted by : RailEnquiry Admin on Mar 07, 2018 - 15:14:18 PM

रेल विद्द्द्युतीकरण प्रोजेक्ट में हुए करोड़ों के घोटाले में केंद्रीय रेल विद्द्युतीकरण संगठन के महाप्रबन्धक सत्य प्रकाश त्रिवेदी पार गाज गिरी है | उनका तबादला कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री कर दिया गया है | संदेह के घेरे में आए कई और अधिकारियों पर भी कार्यवाही होना तय है |


रेलवे विद्द्युतीकरण के दौरान उपयोग किए जाने वाले स्ट्रक्चर जैसे ट्रैक के बगल में लगाए जाने वाले खम्भे और ढांचे में स्टील का वजन तेरह से पंद्रह फीसद कम पाया गया था | अम्बाला स्थित विद्युतीकरण कार्यालय से जम्मू से उधमपुर, उधमपुर से कटरा और गाजियाबाद से मोरादाबाद के तीन अलग सेक्शन में बड़े पैमाने पर लूट हुयी है | 


इस प्रकरण में महाप्रबंधक के तबादले की अनुमति के लिए फाइल रेल मंत्रालय से प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी गयी थी जहाँ उस पर मुहर लगाई गयी |