Indian Railways News => | Topic started by riteshexpert on Jun 03, 2012 - 15:00:09 PM |
Title - रेल रोकना और बसें तोड़ना निंदनीय 9325246Posted by : riteshexpert on Jun 03, 2012 - 15:00:09 PM |
|
वरिष्ठ संवाददाता, अमृतसर : पेट्रोल की बढ़ी कीमत और महंगाई के विरोध में 31 मई को भारत बंद था, जोकि काफी हद तक सफल रहा। सभी राजनीतिक पार्टियों को एक उत्तर देना होगा कि क्यों रेलगाड़िया रोकी गई, क्यों बसें तोड़ी गई, क्यों कारों-स्कूटरों को आग लगाई गई और किस कारण आम जनता को गर्मी में घटों तक सड़क पर परेशान होना पड़ा?। यह सवाल पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने कहा कि यह याद रखना होगा कि बंद केवल केंद्र सरकार से विरोध जताने के लिए था। देश के आम जन को परेशान करने के लिए नहीं। |