Indian Railways News => Topic started by Mafia on Jul 03, 2013 - 16:01:47 PM


Title - रेल रिश्वत कांड:आरोपपत्र में बंसल का नाम नहीं
Posted by : Mafia on Jul 03, 2013 - 16:01:47 PM

नयी दिल्ली : सीबीआई ने 10 करोड़ रुपये के कथित रिश्वतखोरी मामले में आज आरोपपत्र दाखिल कर दिया जिसमें पूर्व रेलमंत्री पी. के. बंसल के भांजे विजय सिंगला और निलंबित रेलबोर्ड सदस्य महेश कुमार समेत 10 लोगों को नामित किया गया है.
एजेंसी ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश स्वर्णकांता शर्मा के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें नामित 10 आरोपियों में कुमार, सिंगला, बिचौलिया संदीप गोयल, समीर संधेर, सुशील डागा, अजय गर्ग, राहुल यादव, कारोबारी मंजुनाथ और उसके दो सहयोगी-पीवी मुरली तथा वेणुगोपाल शामिल हैं. रिश्वत पहुंचाने वाले दो व्यक्तियों के नाम आरोपपत्र में शामिल नहीं किए गए हैं. अलबत्ता, आरोपपत्र में पीवी मुरली और वेणुगोपाल के नाम शामिल किए गए हैं.
घोटाले का रहस्योद्घाटन होने के बाद मंत्रिमंडल से हटने वाले बंसल से सीबीआई ने अपनी जांच के क्रम में विस्तार से पूछताछ की थी, लेकिन उनका नाम आरोपपत्र में शामिल नहीं किया गया क्योंकि एजेंसी को अभी तक उनकी प्रत्यक्ष संलिप्तता का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.