Indian Railways News => | Topic started by railenquiry on Jul 23, 2012 - 06:19:00 AM |
Title - रेल राज्यमंत्री ने किया अबोहर-फाजिल्का ट्रैक का लोकार्पणPosted by : railenquiry on Jul 23, 2012 - 06:19:00 AM |
|
अबोहर (फिरोजपुर)। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री एचके मुनियप्पा ने कहा है कि खेतिहर मजदूरों को 125 किमी की यात्रा तय करने के लिए 25 रुपये में मासिक पास दिए जाएंगे। यह योजना एक माह में लागू कर दी जाएगी। वे सोमवार को अबोहर रेलवे स्टेशन पर अबोहर-फाजिल्का रेल ट्रेक का लोकार्पण और बठिंडा-फाजिल्का पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाने से पहले जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुनियप्पा ने कहा कि पंजाब में अधिक से अधिक रेल सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि अबोहर-फाजिल्का के रास्ते चलने वाली फिरोजपुर-श्रीगंगानगर दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस भी शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने ऐलान किया कि अगले पांच वर्षों में 25 किमी के दायरे में हर गांव और तहसील को रेल लाइन से जोड़ दिया जाएगा। उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर वी.के. गुप्ता ने कहा कि इस रेलखंड के शुरू होने से पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज भारतीय रेल अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि इस रेलखंड के द्वारा जम्मू-कश्मीर का क्षेत्र राजस्थान से जुड़ गया है।प्रोजेक्टों के लिए आधा खर्च वहन करे बादल सरकार रेल राज्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल प्रदेश के सभी रेल प्रोजेक्टों को तैयार कर केंद्र को भेजें और इन परियोजनाओं पर आने वाली लागत का आधा हिस्सा वहन करें तो बाकी की राशि केंद्र जारी कर सभी प्रोजेक्ट पूरे करवाए जाएंगे। |