Indian Railways News => | Topic started by eabhi200k on Aug 26, 2012 - 21:00:05 PM |
Title - रेल राज्य मंत्री को बताईं समस्याएंPosted by : eabhi200k on Aug 26, 2012 - 21:00:05 PM |
|
अबोहर (फिरोजपुर)। राम नगर के निवासियों को रेलवे क्रासिंग से रास्ता दिलाने के लिए तथा नई आबादी छोटी पोड़ी को शहर से जोड़ने के लिए अंडर पास बनाने और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा से विधायक सुनील जाखड़ ने मुलाकात की।जाखड़ ने बताया कि अबोहर की नई आबादी छोटी पौड़ी से शहर से जोड़ने वाला रास्ता पिछले 30-40 वर्षों से चल रहा है, जबकि राम नगर के लोग रेलवे क्रासिंग पर फाटक न होने के कारण लाईनों के ऊपर से गुजरते हैं। शहर के बीच श्रीगंगानगर रोड पर रेलवे फाटक भारी रेल ट्रैफिक रहने से दिन में अनेकों बार बंद होने से हजारों लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। रेल राज्य मंत्री ने जाखड़ द्वारा अपने इलाके की बताई समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें मौके पर ही अंबाला डिवीजन केडीआरएम पीके साघी की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें अपनी देखरेख में शीघ्र अबोहर में इंजीनियरों की टीम भेजने का निर्देश दिया। |