Indian Railways News => | Topic started by RailXpert on Aug 25, 2012 - 15:00:43 PM |
Title - रेल यात्रियों को मिला पावर, कहीं हो न जाए धोखा उससे पहले करें ऐसाPosted by : RailXpert on Aug 25, 2012 - 15:00:43 PM |
|
जबलपुर। रेल प्रशासन ने दलालों के कारनामों से तंग आकर अब मुसाफिरों को भी ये अधिकार दे दिया है कि वे ई-टिकट की बुकिंग कराते समय शक होने पर रेलवे के अधिकृत एजेंटों से भी आई कार्ड मांग सकते हैं। यदि एजेंट अपनी पुख्ता पहचान साबित नहीं कर पाता है तो मुसाफिर इसकी सीधी शिकायत करेंगे। जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यात्री इन एजेंटों की हकीकत वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईआरसीटीसी.को.इन पर भी देख सकते हैं। |