Indian Railways News => | Topic started by railgenie on Jun 17, 2012 - 12:00:39 PM |
Title - रेल यात्रियों को जागरूक करने को ले नुक्कड़ नाटक का आयोजन 9376459Posted by : railgenie on Jun 17, 2012 - 12:00:39 PM |
|
रामगढ़ : पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल के निर्देश पर सुरक्षा के प्रति रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए रांची रोड रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। क्या कहती है रेल नामक इस नुक्कड़ नाटक में दस्तक नाट्य कला मंच धनबाद के कलाकारों ने मानव रहित समपार फाटक के पास सावधानी बरतने, रेल यातायात के दौरान किसी अपरिचित व्यक्ति से खाने-पीने का सामान न लेने तथा विस्फोटक एवं ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने की अपील की। मौके पर कार्यक्रम के संरक्षक सलाहकार एम एम खान, रीडर कालीचरण, विमलेश रवि, दिनेश रजवार, अजय पासवान, अजय महतो, बी सी मंडल सहित कई लोग मौजूद थे। |