Indian Railways News => Topic started by Mafia on May 12, 2012 - 00:00:55 AM


Title - रेल यात्रा संग शॉपिंग भी 9239334
Posted by : Mafia on May 12, 2012 - 00:00:55 AM

इलाहाबाद : रेल सफर पर निकल रहे हों, तैयारी में कुछ कसर बाकी रह गई हो। लंच पैक, दवाएं या फिर कुछ जरूरी सामान न ले पाएं हों तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्यों कि अब स्टेशनों पर ये सामान आप ले सकते हैं। सफर पर न भी जाना हो और कुछ खानेपीने अथवा शॉपिंग का शौक रखते हों तो रेलवे स्टेशन आ सकते हैं। तो तैयार हो जाइए रेल यात्रा संग शॉपिंग और फूडिंग का लुत्फ उठाने के लिए।