Indian Railways News => | Topic started by nikhilndls on Jul 03, 2012 - 00:00:11 AM |
Title - रेल मुसाफिरों को फिलहाल राहतPosted by : nikhilndls on Jul 03, 2012 - 00:00:11 AM |
|
इलाहाबाद : ट्रेनों के प्रथम श्रेणी वातानुकूलित बोगियों में सफर करने वालों के लिए फिलहाल राहत भरी खबर है। सेवाकर के रूप में उनके किराए में अभी बढ़ोत्तरी नहीं होने जा रही है। आम बजट में सेवाकर की बढ़ोत्तरी किए जाने के बाद ट्रेनों की फर्स्ट क्लास एसी बोगियों के किराए में भी सेवाकर लगाने का निर्णय लिया गया था जिसके बाद उक्त श्रेणी के यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ता लेकिन तब रेलवे मंत्रालय ने जून माह तक के लिए सेवाकर बढ़ा देने के फैसले को टालते हुए रेलवे यात्रियों को राहत प्रदान की थी। जून माह के अंतिम दिन तक रेलवे की ओर से फर्स्ट एसी क्लास के किराए में सेवाकर बढ़ाने के कोई संकेत नहीं दिए गए हैं जिससे माना जा रहा है कि यात्रियों को अभी कुछ दिन और किराए में राहत मिल पाएगी। बता दें कि यात्री टिकटों के मूल्य में प्रति सौ रुपये में करीब 70 फीसद किराया होता है जब कि 30 फीसद बिजली, पानी आदि सुविधा के मद में सेवा कर लिया जाता है। पिछले बजट में 12 फीसद के करीब सेवाकर को बढ़ाने की बात कही गई थी जिसके चलते फर्स्ट एसी के किराए में 3.6 फीसद सेवाकर बढ़ने थे लेकिन फिलहाल 30 जून तक रेलवे की ओर से सेवाकर बढ़ाने का कोई फरमान जारी नहीं किया गया था। रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक जनसंपर्क अनिल कुमार सक्सेना का कहना है कि सेवाकर वृद्धि के संबंध में फिलहाल कोई गाइड लाइन रेलवे बोर्ड की ओर से नहीं जारी की गई है। |